उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष उत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन अनुसंधान संस्थान- एफ॰आर॰ई पहुंचकर उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूूरी करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी एफ॰आर॰आई जाकर समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
