प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जारी हुआ यातायात प्लान
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून पहुंचने के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वालों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। पुलिस ने प्लान से संबंधित जानकारी के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया है। यह यातायात व्यवस्था घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चैक और प्रेमनगर से धूलकोट तक लागू रहेगी। एफआरआई से 100 मीटर आगे टी-स्टेट पार्किंग तक शटल सेवा उपलब्ध रहेगी, जो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को पार्किंग तक ले जाएगी।
