वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित
देहरादून। उत्तराखंड में वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत बनाने के उद्देश्य से महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता पर एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला आज पूर्वाह्न दस बजे नैनीताल क्लब के सम्मेलन कक्ष में सुबह में शुरू होगी। कार्यशाला में राज्य प्रशासन, पुलिस, वन, न्यायपालिका, लोक निर्माण विभाग और नैनीताल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी सहभागी होंगे। उनकी उपस्थिति विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और राज्य की वित्तीय प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगी।
कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाना, लेखा प्रणाली में सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा संस्थागत क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना है।
