राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में होगा सम्मान समारोह
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कल देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में तीन स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। पुलिस लाइन रेसकोर्स में होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे। यहां तहसील सदर और मसूरी क्षेत्र के आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समारोह उन वीर आंदोलनकारियों को समर्पित है, जिनके संघर्ष और बलिदान से राज्य का गठन संभव हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि रजत जयंती समारोह उत्तराखंड आंदोलन की ऐतिहासिक यात्रा को याद करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का प्रयास है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, आंदोलन की झलकियां दिखाने वाली प्रदर्शनी और राज्य के विकास पर आधारित प्रस्तुति भी होगी।
