शीतकाल के लिए बन्द हुए तुंगनाथ के कपाट
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज पूर्वाह्न 11बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं कपाट बंद होने के साक्षी बने। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया। इस वर्ष डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री तुंगनाथ जी के दर्शन किए।
