धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
बागेश्वर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत “रन फॉर यूनिटी” से हुई, जिसे जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सरदार पटेल के जीवन व एकता पर अपने विचार रखे। दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्याय, विधायक पार्वती दास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी और एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने नशा मुक्ति का संदेश दिया। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि एकता और नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प है।
