एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
देहरादून। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखण्ड़ भ्रमण के दृष्टिगत आज आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण आयोजन को व्यवस्थित ढंग से आयोजित किये जाने के लिये हर प्रकार की व्यवस्था समय से पहले पूर्ण किये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त गढ़वाल द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी विभागीय उच्चाधिकारियों को इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।
