द्वाराहाट पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद
अल्मोड़ा । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास पर आज द्वाराहाट पहुंचे।
कल यानि बुधवार 29 अक्टूबर को वे दूनागिरी की पवित्र पहाड़ियों में स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान साधना करेंगे। द्वाराहाट पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति सीधे भूमकिया स्थित आदि माउंट इको रिसॉर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। लगभग तीन घंटे के विश्राम के उपरांत वे योगदा आश्रम पहुंचे और वहां उपस्थित सन्यासियों से आशीर्वाद लिया।
इसके बाद कोविंद द्वाराहाट से लगभग 18 किलोमीटर दूर दूनागिरि रिट्रीट सेंटर के लिए रवाना हुए, जहां आज उनका रात्रि विश्राम है। कल बुधवार को वे महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाने जाएंगे।उल्लेखनीय है कि महावतार बाबा की यह गुफा लंबे समय से देश-विदेश के श्रद्धालुओं और विशिष्ट हस्तियों के आकर्षण का केंद्र रही है।
