मुनस्यारी में सीएम का हुआ भव्य स्वागत
पिथौरागढ़ । अपने दो दिवसीय दौरे के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी पहुंचे। जहां जिला अधिकारी आशीष भटगांई ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुनस्यारी पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन से भेंटवार्ता करते हुए क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं, जनसमस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की।
इसके बाद मुख्यमंत्री आईटीबीपी की 14वीं बटालियन मुनस्यारी पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया। आपको बता दे कि अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री धामी चीन सीमा से लगे मिलम क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
