Thu. Jan 22nd, 2026

खोजी अभियान का समापन

गोपेश्वर। चमोली जनपद की तहसील नंदानगर के आपदा प्रभावित गांवों में संचालित रेस्क्यू अभियान आज पूर्ण हो गया है। आज रेस्क्यू के दौरान धुर्मा गाँव से लापता हुए गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (75) का शव बरामद कर लिया गया हैं। जबकि मंगलवार को गांव से लापता ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38) का शव भी बरामद किया गया था। नंदानगर तहसील के कुंतरी लग्गा फाली, कुंतरी और धुर्मा गाँव में 17 सितम्बर की रात्रि भारी बारिश के चलते आई आपदा के दौरान 10 लोग लापता हो गए थे। खोज और बचाव के दौरान 1 व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जबकि कुंतरी लग्गा फाली व सरपाणी में 7 के शव बरामद किए गए। जिसके बाद से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा धुर्मा गाँव से लापता ममता देवी और गुमान सिंह की खोज की जा रही थी। खोज और बचाव अभियान के दौरान टीम ने बीते मंगलवार को ममता को बरामद किया। वहीं गुमान सिंह को आज मृत अवस्था में बरामद किया। जिसके बाद खोज और बचाव अभियान पूर्ण कर लिया गया है। जबकि प्रभावित क्षेत्र में जन जीवन सामान्य करने के लिए सड़कों के सुधारीकरण के साथ अन्य राहत कार्य लगातार किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *