Thu. Jan 22nd, 2026

गंगा की तेज धारा में बहे युवक युवती युवक लापता, युवती की मौत

logo

देहरादून। ऋषिकेश के नीम बीच पर नहाते समय गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर एक युवती और एक युवक बह गए।स्थानीय लोगों ने युवती को गंगा की तेज धारा से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।राहत एवं बचाव दल के सदस्य युवक की खोजबीन में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार थाना मुनिकी रेती के अंतर्गत नीम बीच, तपोवन में चार पर्यटक घूमने आए हुए थे। इसी दौरान सभी गंगा में नहाने उतरे। स्नान करते समय गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर एक युवती बहने  लगी। युवती को बहते देख एक युवक ने उसे बचाने  का प्रयास किया लेकिन वह तेज धारा की चपेट में आ गया। दोनों बहने लगे। दोनों को बहता देख लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय युवाओं ने गंगा में छलांग लगा कर दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। किसी तरह उन्होंने युवती को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया। लेकिन युवक तेज लहरों में ओझल हो गया। मामले की जानकारी जल पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। उन्होंने युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। मृतक युवती की पहचान गर्विता (23), पुत्री लीटू कल्पना कांत,  सड़क वाली गली, कस्बा रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान की रहने वाली है। लापता युवक  जितेंद्र जाखड़(24), पुत्र  शंकर लाल जाखड़, निवासी पंचायती समिति के पीछे, वार्ड नंबर 12, रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान का रहने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *