Thu. Jan 22nd, 2026

हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी गांधी जयंती

बागेश्वर। आगामी 02 अक्टूबर को जनपद में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई। निर्णय लिया गया कि पुलिस थाना परिसर एवं नुमाईशखेत मैदान में स्थित गांधी जी की मूर्तियों की सफाई और रंग-रोगन नगरपालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा। प्रातः 6 बजे चौक बाजार से प्रारंभ होने वाली प्रभात फेरी बस स्टेशन से होते हुए गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी। इसके बाद नुमाईशखेत में सामूहिक माल्यार्पण, भजन-गायन कार्यक्रम और गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण होगा। विद्यालयों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। वृद्धावस्था आश्रम में फल वितरण, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान, मैराथन दौड़ और स्वास्थ्य-संबंधी कार्यक्रम होंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्वों को जिम्मेदारी एवं पूर्ण मनोयोग के साथ मनाया जाए और विशेष स्वच्छता अभियान एवं “नशा मुक्त अभियान” पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *