Thu. Jan 22nd, 2026

रेडक्रॉस सोसायटी ने आपदा प्रभावितों को दी राहत सामग्री

बागेश्वर। भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर ने आपदा प्रबंधन के तहत आपदा प्रभावितों को आपदा राहत सामग्री वितरित की गई । समिति ने कपकोट तहसील के वाछम के 11 आपदा प्रभावितों, सापुली के तीन आपदा प्रभावितों एवं आपदा ग्रस्त क्षेत्र पोंसारी के 45 आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री  वितरित की। बागेश्वर विकासखंड के मनकोट में बीते दिनों एक मकान की पाल गिरने से दंपती और युवती बाल-बाल बचे। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज किया गया। मनकोट निवासी पूरन चंद्र पंडा का परिवार दो मंजिला पत्थर वाले मकान में रहता था। बीते दिन उनके मकान के भीतर की पाल अचानक भूतल पर गिर गई। जिससे पूरन चंद्र समेत उनकी पत्नी देवकी देवी और गीतांजलि घायल हो गए थे। रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य दीपक खेतवाल ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी लगातार लोगों की मदद को सबसे पहले आगे आती है। इस बार आई भयावह आपदा में भी समिति के सदस्य लोगों की मदद कर रहे है। जिसमें तिरपाल,कंबल और किचन सेट आदि का वितरण किया गया है। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि रेडक्रॉस टीम लगातार हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही है। और आगे भी करते रहेगी। आपदा पीड़ितों को कही भी कोई परेशानी ना हो इसका भी रेडक्रॉस सोसायटी ध्यान रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *