Thu. Jan 22nd, 2026

दीप्ति रावत भारद्वाज ने प्रदेश महामंत्री का कार्यभार संभाला, 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने आज अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने वेदमंत्रों के बीच हवन–पूजन कर संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का संकल्प दोहराया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद दीप्ति रावत भारद्वाज प्रदेश कार्यालय से शहीद स्मारक पहुँचीं, जहाँ उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड ही उनके कार्य का ध्येय रहेगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि “मैं इस दायित्व को सेवा का अवसर मानती हूँ। उत्तराखंड के कर्मठ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। मातृशक्ति की भागीदारी, युवाओं की ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता को केंद्र में रखकर मैं संगठन और समाज के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूँगी।”उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है और इस परिवार की शक्ति ही देश और प्रदेश की शक्ति है। आने वाले समय में वह संगठन की रीति–नीति और नेतृत्व के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *