आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर शुरू
बागेश्वर। भारतीय रेड क्रॉस समिति उत्तराखंड और उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज, वज्यूला में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आशीष भटगाई, रेड क्रॉस समिति के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडर जसबीर सिंह तोमर ने किया। इस दौरान एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों ने भी सहयोग दिया।प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को आपदा की स्थिति में बचाव के तरीकों, प्राथमिक उपचार और हृदय गति रुकने की स्थिति में सीपीआर तकनीक की जानकारी दी जाएगी। विशेषज्ञों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के समय शुरुआती 10 से 15 मिनट बेहद अहम होते हैं। ऐसे में फर्स्ट एड की जानकारी से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य है, जहाँ आपदा का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए युवाओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ छात्रों को न केवल सजग बनाती हैं, बल्कि वे अपने गांव और समाज में भी जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं।
रेड क्रॉस समिति के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार में दक्ष बनाना है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में प्रशिक्षित युवाओं की भूमिका बेहद अहम होती है।
बाइट 2 – इंद्र सिंह फर्स्वाण, चेयरमैन रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर सत्र होंगे। इनमें आग लगने की स्थिति में बचाव, भूकंप से निपटने की रणनीति, सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार, बाढ़ और भूस्खलन के दौरान उठाए जाने वाले कदम शामिल हैं। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, आपदा प्रबंधन कर्मियों और सुरक्षा बलों की टीमों को लगाया गया है।
