Thu. Jan 22nd, 2026

भारी बारिश से कई रास्ते और मार्ग हुए बाधित

नई टिहरी। टिहरी जिले में आसमानी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश एवं भूस्खलन से कई सड़क मार्ग, पुल एवं परिसंपत्तियों को क्षति पहुंची हैं। जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल मार्गदर्शन में जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य त्वरित करने तथा आपदा क्षति का मूल्यांकन में जुटा हुआ है
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने आज एनएच-707ए के आपदा प्रभावित क्षेत्र भेडियाना बस्ती पहुंचकर ग्रामीणों एवं अधिकारियों के साथ वार्ता की,उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक करने में डेढ़ से दो माह का समय लगेगा।
ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग,लोकनिर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संरेखण कर संबंधित काश्तकारों के साथ बैठक आयोजित करने को कहा गया। टिहरी जिले सहित तीन जिलों एवं क्षेत्र के लगभग 150 गांवों को जोड़ने वाली एनएच-707ए के भेडियाना बस्ती के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर 14 सितम्बर लैंडस्लाइड हो गया था। उन्होंने ग्रामीणों को भेडियाना बस्ती के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के लैंडस्लाइड जोन के ठीक होने तक भेडियाना बस्ती से वैकल्पिक मार्ग बनाने का आश्वासन दिया राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि लैंडस्लाइड क्षेत्र का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है शीघ्र ही ड्रोन सर्वे किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग के सुचारू होने में एक माह से अधिक का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि टीएचडीसी से भी इस स्थान का सर्वे करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *