Thu. Jan 22nd, 2026

थराली और नंदानगर को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव पारित

logo

गोपेश्वर। जिला पंचायत चमोली की प्रथम बैठक आज अध्यक्ष दौलत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष ललक्ष्मण सिंह सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने किया। बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सदन के सम्मुख अपना परिचय दिया। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत की कार्य प्रणाली की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला पंचायत की 06 समितियों निर्माण समिति, जल प्रबंधन एवं विविधता प्रबंधन समिति, नियोजन एवं विकास समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, शिक्षा समिति तथा प्रशासनिक समिति का गठन किया गया। साथ ही अध्यक्ष महोदय के उपयोग हेतु पुराने वाहन को निष्प्रयोज्य घोषित कर नया वाहन क्रय करने तथा कार्यालय भवन व शिविर आवास की आवश्यक मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।सत्र के दौरान सदन ने थराली एवं नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने हेतु ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *