लाॅन्ग रेंज सायरन का आज होगा उदघाटन
देहरादून। देहरादून में आज शाम डालनवाला थाने से देहरादून शहर में लगाए गए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों का उद्घाटन किया जाएगा। ये सायरन पुलिस चैकियों पर लगाए गए हैं, जिनकी आवाज 8 से 16 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। आपदा की स्थिति में लोगों को चेतावनी देने के लिए इन्हें शुरू किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिमोट कंट्रोल से सभी सायरनों को एक साथ चालू करेंगे। इस दौरान पूरे शहर में सायरन बजेंगे, जिसके बारे में लोगों को पहले ही जानकारी दी गई है ताकि कोई घबराए नहीं। दूसरे चरण में विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश और चकराता समेत अन्य क्षेत्रों में भी सायरन लगाए जाएंगे। इसके बाद शाम साढे छह बजे घंटाघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घंटाघर सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। घंटाघर को पारंपरिक शैली में सजाया गया है, जिसमें बगीचे, रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटें लगाई गई हैं।
