ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
देहरादून। बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पौसारी, बैसानी व सुमटी के ग्राममीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और लोकेटिंग कैमरे से लगातार खोजबीन का कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग, पुलिया, आंगनबाड़ी व स्कूलों की क्षति का आकलन कर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, साथ ही संचार सेवाओं की बहाली तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को नियमानुसार पुनर्वास की सुविधा दी जाएगी।
