जिलाधिकारी ने नशेको समाज के लिए बताया बड़ा खतरा
देहरादून। चम्पावत जिले में नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नशा को समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और इसे समाप्त करने के लिए सभी से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक भागीदारी से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने अधिकारियों से स्कूलों और कालेजों में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
