जलसंस्थान को 4 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान
रुद्रप्रयाग। जिले के उप तहसील बसुकेदार और पूर्वी बांगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से जलसंस्थान की 31 योजनाएं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अभी तक कुल 212 से अधिक पेयजल योजनाओं को क्षति पहुंची हैं। अतिवृष्टि से जलसंस्थान को अब तक 4 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। अधिकांश पेयजल योजनाओं के पाइप मलबे में बह गए हैं, जिस कारण गांवों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। बीते तीन दिनों से जलसंस्थान प्रभावित गांवों में प्लास्टिक पाइप की मदद से अस्थायी पेयजल सप्लाई के प्रयास कर रहा हैं। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश मधुसूदन पिल्लई ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से क्षतिग्रस्त योजनाओं की अस्थायी मरम्मत में भी दिक्कत हो रही है। बावजूद, आपदा प्रभावित गांवों में नियमित जलापूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
