Thu. Jan 22nd, 2026

नुकसान की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

logo

चमोली। मुख्य विकास अधिकारी चमोली डाक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने सभी विभागों के अधिकारियों को विभागों को आपदा से हुए परिसंपत्तियों के नुकसान की आकलन रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। त्रिपाठी ने वीसी के माध्यम से प्राकृतिक आपदा में हुई विभागीय परिसंपत्तियों के क्षति की आकलन से संबंधित बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का विस्तृत आकलन फोटो समेत तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को समयबद्ध उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की टीम शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। ऐसे में प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग की नष्ट हुई परिसंपत्तियों का सटीक विवरण और क्षति का आकलन पहले से तैयार रखें, जिससे टीम के समक्ष स्पष्ट जानकारी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि समय पर और सही जानकारी उपलब्ध कराने से राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई में तेजी आयेगी। इससे प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाना आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *