खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी: मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड में पृथक उत्तराखंड राज्य की संकल्पपूर्ति के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। धामी ने कहा कि वीर राज्य आंदोलनकारियों का बलिदान केवल इतिहास का हिस्सा नहीं बल्कि उत्तराखंड की आत्मा में अंकित वह शौर्यगाथा है, जिसने पर्वतीय अस्मिता और अस्तित्व को नई संजीवनी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण की महान यात्रा में आपका त्याग और अदम्य साहस सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य करने की बात कही।
