पुलिस ने किया लोगों को जागरूक
देहरादून। नैनीताल पुलिस ने साइबर अपराध के साथ ही नशा के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी और उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर कोई भी समस्या होने पर तुरंत संपर्क करने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को नशे, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर समाज को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाना है।
