खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बागेश्वर के आपदा प्रभावित ग्राम पौंसारी का प्रस्तावित दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा पीड़ित परिवारों और ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री को राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। अब तक पाँच में से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगातार मौके पर कार्यरत हैं। राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है तथा राहत राशि का तत्काल वितरण किया गया है। कल तक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पेयजल आपूर्ति और मोटर मार्ग सुचारू कर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने मोबाइल टॉवर और पुनर्वास से जुड़ी स्थानीय मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि राज्य सरकार हर कठिन परिस्थिति में आपदा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
