Thu. Jan 22nd, 2026

जिलाधिकारी ने दिए ‘गोविन्द बल्लभ पंत द्वार’ निर्माण के निर्देश

logo

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात जननायक पंडित गोविन्द बल्लभ पंत  के 138 वें जन्म दिवस को मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई । जिलाधिकारी ने कहा कि पंत जी का विराट व्यक्तित्व और योगदान हमारे जनपद अल्मोड़ा के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनाने के लिए सभी विभागों को पूरी तत्परता के साथ जुटने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा की कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों की भाषण प्रतियोगिता रखी जाए ताकि बच्चे पंत जी के विषय में जानने के लिए प्रेरित हों । प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया जाए। जन्मदिवस 10 सितम्बर के अवसर पर अल्मोड़ा नगर के पंत पार्क, जन्मस्थान ग्राम खूँट, रानीखेत एवं भाकुड़ा (स्याल्दे) में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। कार्यक्रम के दिन खूँट में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खूँट गांव में एक भव्य ‘गोविन्द बल्लभ पंत द्वार’ का निर्माण किया जाए, जो पंत जी के जन्मस्थान की पहचान बने। बैठक में सभी अधिकारियों को नगर व आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर आने वाले अतिथियों और जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभाग आपसी समन्वय के साथ तैयारी करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी  संतोष कुमार पंत, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी  चंद्र सिंह चौहान,  जनमेजय तिवारी,  ललित मोहन भट्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *