Tue. Dec 16th, 2025

आपदा प्रभावित सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मांगा सहयोग

देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय विद्युत एवं आवासन-शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य की आपदा प्रभावित सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा और विभिन्न विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री धामी ने नितिन गडकरी को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र सहित राज्य के कई हिस्सों में आई आपदा और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से धराली क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से त्वरित मदद की मांग की।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम धामी अपने आवास पर आयोजित संगठन की बैठक में भी शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, माला राजलक्ष्मी शाह और प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *