मुख्यमंत्री के निर्देश पर भूगर्भीय निरीक्षण किया
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भूगर्भीय निरीक्षण किया गया। गठित समिति ने तहसील पौड़ी और चैबट्टाखाल के सैंजी, कलगड़ी, बुरांसी, कोटा, क्यार्द, कलूण और रैदुल गांवों सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय दौरा किया। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की तीन सदस्यीय टीम में डॉ. अमित गौरव, डॉ. कृष्ण सिंह सजवाण और रुचि गोदियाल शामिल रहे। समिति ने पाया कि क्षति मुख्य रूप से तीव्र ढाल वाले क्षेत्रों, जल स्रोतों, नालों और गैप वाली चट्टानों के पास हुई है, जहां आवासीय भवन और कृषि भूमि को अतिवृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है। निरीक्षण के आधार पर सुरक्षा और पुनर्वास संबंधी विस्तृत रिपोर्ट शासन और प्रशासन को भेजी जाएगी। इसी बीच, बुआखाल- धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबो के पास कलगड़ी में बेली ब्रिज का निर्माण तेजी से जारी है। हाल ही में आई बाढ़ से वर्ष 1970 में बना यह मोटर पुल ध्वस्त हो गया था। नए 45 मीटर लंबे बेली ब्रिज के निर्माण से पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैण, त्रिपालीसैण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट क्षेत्र फिर से जिला मुख्यालय और रामनगर से सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है और अगले दो-तीन दिनों में छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।
