प्रदेश में सरकारी जर्जर स्कूलों का होगा कायाकल्प
देहरादून। शिक्षा विभाग प्रदेश में जर्जर हो चुके स्कूलों का कायाकल्प करेगा। इसके लिए विभिन्न क्षतिग्रस्त विद्यालयों को चार श्रेणी ए,बी,सी और डी में बांटा गया है। पहले सी श्रेणी के विद्यालयों को सुधारने के लिए बजट की व्यवस्था की गई है। इसके तहत राज्य में सी श्रेणी के 10 विद्यालयों के निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत कुल 14 करोड़ 39 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी और उधम सिंह नगर के चार जिलो के विद्यालय शामिल हैं। मरम्मत कार्यों की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग को सौंपी गई है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों को इन विद्यालयों को जल्द से जल्द निर्मित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत इन विद्यालयों में सभी सुविधाओं वाले कक्षों का निर्माण किया जाएगा, जिन विद्यालयों में मरम्मत की जानी है वहां भी नई कक्षाओं के साथ शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
