Wed. Jan 21st, 2026

उत्तराखंड प्रवासियों के 21 सदस्यीय दल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता की

logo

देहरादून। उत्तराखंड प्रवासियों के 21 सदस्यीय दल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में, उमंग और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता की। इस दौरान दल ने उत्तराखंड की संस्कृति एवं पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया। महिला दल ने बताया कि आज हम सभी महिलाएं उत्तराखंड राज्य की पारम्परिक वेशभूषा व लोक संस्कृति में प्रतिनिधित्व करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हर वर्ष की भांति लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश के सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था। उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखंडवासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया गया। दल के सदस्यों ने कहा कि लाल किले जैसी ऐतिहासिक और पवित्र भूमि पर, जहां से देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण क्षण है। यह अवसर न केवल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को प्रदर्शित करने का था,बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोगों से जुड़ने और अपनी विरासत को साझा करने का भी एक सुनहरा मौका था। सभी ने एक स्वर में व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपने राज्य की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर निरंतर उजागर करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *