Wed. Jan 21st, 2026

डिजीटल अरेस्ट कर ट्रांसफर करवाई लाखों की रकम

logo

हरिद्वार। डिजीटल अरेस्ट कर ट्रांसफर करायी गयी लाखों की रकम को साईबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए पीडि़त को वापस दिलवाकर उनके चेहरे पर पुनः मुस्कान बिखेरी। जानकारी के मुताबिक साइबर सेल रूडकी को जनार्दन स्वरुप गोयल पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी 209/31 हरमिलाप धर्मशाला साकेत कालोनी गायत्री मंदिर के सामने रुडकी ने 24 जून को साइबर सेल रूडकी को शिकायत देकर बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि मुम्बई में खाता खुला है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा आया है जिस कारण आपको डिजीटल अरेस्ट किया गया है। डर कर उनके खाते में धनराशि 06 लाख रुपये की आरटीजीएस के माध्यम से दी गयी। शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत का साईबर सेल रूडकी ने तत्काल संज्ञान लेकर धनराशि को होल्ड करवायी गयी। साइबर सेल रूडकी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पीडि़त की सम्पूर्ण धनराशि 06 लाख रुपये उनके खाते में वापिस दिलाये गये। रुपये वापस आने पर पीडि़त ने पुलिस व साइबर सेल टीम रुडकी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *