बच्चे के इलाज में लापरवाही पर प्रदेश सरकार ने सख्त रूख अपनाया
देहरादून। बागेश्वर में बच्चे के इलाज में लापरवाही पर प्रदेश सरकार ने सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच कुमाऊं मंडलायुक्त को सौंपी है। वहीं बागेश्वर जिले में पांच अस्पतालों में इलाज न मिलने के बाद सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत मामले में शासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य सचिव ने सवाल उठाते हुए कहा, शासन स्तर पर जिला अस्पतालों से मरीजों को रेफर करने के लिए दिशानिर्देश जारी होने के बाद भी जांच रिपोर्ट में रेफरल प्रक्रिया में स्पष्ट चिकित्सकीय आधार का अभाव है। जांच में पीड़ित का पक्ष नहीं लिया गया। इसके अलावा मरीज रेफर से पूर्व की गई चिकित्सकीय प्रक्रिया का विवरण भी रिपोर्ट में नहीं है।
