300 हिमवीरों ने निकाली साइकिल रैली
देहरादून। उत्तरकाशी जिले में 12वीं बटालियन, भा.ति.सी.पुलिस बल मातली उत्तरकाशी के तत्वावधान में 300 हिमवीरों ने स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। कमांडेंट सचिन कुमार ने रैली को बटालियन मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई और जन-जागरूकता अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं साइकिल चलाने के लाभों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था।
