आज प्रदेश के 40 विकासखंडों में होगा मतदान
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में प्रदेश के 40 विकासखंडों में आज मतदान होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए 21 लाख 57 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उधर अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के हवालबाग, द्वाराहाट, भिकियासैंण, स्याल्दे और सल्ट में कुल 632 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। इसके लिए पांच ब्लॉक में पंचायत चुनाव के 13 जोन और 49 सेक्टर बनाए गए हैं। उत्तरकाशी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 272 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। वहीं उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर विकास खंड के 612 ग्राम पंचायत सदस्य, 123 ग्राम प्रधान, 119 क्षेत्र पंचायत और 12 जिला पंचायत सदस्य की सीटों के लिए मतदान होगा। चंपावत जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में चंपावत और बाराकोट ब्लॉक की 148 ग्राम पंचायतों के लिएो मतदान होगा। पौड़ी जिले में दूसरे चरण के तहत सात ब्लॉकों के 548 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नरेंद्रनगर, चंबा, कीर्तिनगर और देवप्रयाग ब्लॉक के जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के पदो के लिए मतदान होगा।
