प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना
देहरादून। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है।
