सतपाल महाराज ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की
देहरादून। कैबिनेट और हरिद्वार प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने मनसा देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ की घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सतपाल महाराज ने घायलों के उचित इलाज के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है।
