मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी
देहरादून। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तराखंड ने मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर 20 और 21 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना हैजबकी 21 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना है।
