दस करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को बीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

जानकारी के अनुसार आई.जी ने पुलिस को नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस सीमा पर मुस्तैद थी।

एस पी अजय गणपति पिथौरागढ़।
पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के नेतृत्व में दोनों जनपदों की संयुक्त टीम संदिग्धों पर पैनी नजर रही थी । शनिवार को 14 सदस्यीय पुलिस टीम सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक महिला ईशा(22) पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जिला-चम्पावत को काला बैग लेकर नहर की ओर जाते हुए देखा। संदेह होने पर पुलिस ने महिला को रोका गया और बैग की तलाशी ली तो उसमें 5 किलो 688 ग्राम मेथाएमफेटामाइन ड्रग्स जिसे MD नाम से भी जाना जाता है मिला। पूछताछ में गिरफ़्तार महिला ने बताया कि बैग को उसके पति राहुल कुमार और उसके सहयोगी टनकपुर निवासी कुनाल कोहली ने 27 जून को पिथौरागढ़ से लाकर दिया था। पुलिस को ज्ञात हुआ कि महिला का पति वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहा है। महिला ने बताया कि वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर वह ड्रग्स भरा बैग शारदा नहर में फेंकने जा रही थी।
