Sat. Dec 20th, 2025

विश्व ओलंपिक दिवस पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सुमाड़ी-बी की टीम बनी विजेता

logo

रुद्रप्रयाग। विश्व ओलंपिक दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में विविध खेल गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समापन समारोह जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर तीनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना के मूल मंत्र को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित टीमों ने सहभागिता की, जिनमें युवाओं का जोश एवं खेल के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तिलकनगर और सुमारी बी टीमों के मध्य खेला गया। मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें टीम सुमारी बी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम तिलकनगर को 21-13 अंकों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिका में मनवर सिंह नेगी, प्रकाश सिंह, अरविन्द चौहान, अमित लिंगवाल सहित अन्य निर्णायकों ने प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संचालित करने में सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *