Sat. Dec 20th, 2025

बाबा केदार की सेवा का अवसर मेरा सौभाग्य, श्रद्धा से निभाऊंगा जिम्मेदारी: डीएम

logo

रुद्रप्रयाग। नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कहा कि बाबा केदार की सेवा का अवसर उनका परम सौभाग्य है और वह पूरी श्रद्धा से अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा करना और सुरक्षित यात्रा का संचालन उनकी पहली प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ वह निराकरण का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों, तीर्थपुरोहित, यात्रा ड्यटी में तैनात अधिकारी-कर्मचावी व जवानों के साथ ही मजदूरों से बातचीत भी की।
बीते शुक्रवार जिला मुख्यालय में पदाभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त जिलाधिकारी गौरकीुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग का निरीक्षण करते हुए बीते शनिवार को केदारनाथ पहुंच गये थे। रविवार को बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। यहां से वह भैरवनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से जानकारी मांगी और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने धाम में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुय यात्री व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तीर्थयात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, विभाग पूरा ध्यान रखें। उन्होंने केदारनाथ धाम में अवैध टेंट हटाने और संचालकों पर आर्थिक दंड लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि धाम में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने केदारनाथ में यात्रियों, मजदूरों और अन्य लोगों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने। धाम से वापसी में जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग पर आपदा नियंत्रण और चिकित्सा व्यवस्थाओं की बेहतरी पर जोर दिया। उन्होंने चीरबासा में स्थापित इमरजेंसी सेटअप और एसओएल प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। गौरीकुंड में उन्होंने घोड़ा-खच्चर संचालकों के साथ भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी से यात्रा ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों से भी संवाद करते हुए जवानों की पीठ थपथपाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *