कार खाई में गिरी, दो की मौत
गोपेश्वर। जिले के थराली क्षेत्र में एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कर UK 11TA 3880 नोणा गांव से सवारी छोड़कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान कुलसारी-आलकोट-माल बजवाड़ मोटर मार्ग पर ढालू और नोणा गांव के बीच कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, डीडीआरएफ टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दर्शन राम ( 54), पुत्र लूती राम, निवासी पासतोली और दिनेश चंद्र जोशी ( 62), पुत्र बलराम जोशी के रूप में की गई है।
