हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत
रुद्रप्रयाग। रविवार सुबह केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से करीब पांच किलोमीटर उपर पैदल मार्ग खर्क नामक जगह पर क्रैश हो गया। दुर्घटना में 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। खराब मौसम हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण माना गया है। जानकारी के अनुसार गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर है। केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी लौट रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर में दो वर्ष की बालिका और पायलट समेत सात लोग सवार थे। सूचना के बाद राहत बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर ने रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही देर बाद करीब 5.30 बजे हेलीकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में क्रैश हो गया। इस दौरान आसपास घास काट रही महिलाओं ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी।

नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे के मृतकों की पहचान श्रद्धा जायसवाल (35) काशी (02) राजकुमार जायसवाल (41) विक्रम सिंह रावत (बीकेटीसी, केदारनाथ) विनोद नेगी, तुष्टि सिंह और कैप्टन राजवीर सिंह (पायलट) के रूप में हुई है।
उधर, केदारनाथ के गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया है।

नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे के मृतकों की पहचान श्रद्धा जायसवाल (35) काशी (02) राजकुमार जायसवाल (41) विक्रम सिंह रावत (बीकेटीसी, केदारनाथ) विनोद नेगी, तुष्टि सिंह और कैप्टन राजवीर सिंह (पायलट) के रूप में हुई है।
उधर, केदारनाथ के गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया है।