देशभर में शिशु आहार उत्पादों पर चलाया अभियान
बागेश्वर। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई के निर्देशानुसार देशभर में शिशु आहार उत्पादों पर एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बागेश्वर जिले में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को शिशु आहार से जुड़े उत्पादों की उचित भंडारण व्यवस्था, सही लेबलिंग और लाइसेंस की अनिवार्यता के बारे में जानकारी भी दी गई। बागेश्वर में जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिशु आहार से जुड़े उत्पादों जैसे कि इंफैंट फॉर्मूला मिल्क, सीरियल बेस्ड कॉम्प्लीमेंटरी फूड और प्रोसेस्ड फूड फॉर इंफैंट्स की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति और लेबलिंग की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दो खाद्य उत्पादों के नमूने संदेह के आधार पर लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बागेश्वर के जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि, शिशु आहार उत्पादों की गुणवत्ता पर ऐसे नियमित निरीक्षण न केवल उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाते हैं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाजार में उपलब्ध शिशु आहार उत्पाद मानक के अनुसार हों और बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता न हो।
