झोपड़ी में अचानक लगी आग, मासूम की जलकर मौत
देहरादून। हरिद्वार में देर रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग से झोपड़ी में सो रहे एक तीन साल के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकी बच्चे का भाई गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब दस बजे की है। झोपड़ी में रहने वाले विमल साहू (34)निवासी पाडलीगंज, थाना दुल्हन बाजार, पटना, बिहार अपनी पत्नी सुनीता (30 वर्ष) और बेटियों नंदिनी (9 वर्ष) व मुस्कान (6 वर्ष) के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। उनके दोनों बेटे कृष्णा और मुन्ना झोपड़ी के अंदर सो रहे थे। इस दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस दौरान कृष्णा(3) की जलने से मौत हो गई। वहीं, मुन्ना(4) बुरी तरह से झुलस गया।
