रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखंड सुदृढ़
देहरादून। रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखंड और सुदृढ़ होने वाला है इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ-साथ उत्तराखंड में बिंदाल और रिशपना पर एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है इसके साथ ही अब मसूरी के लिए 52 किलोमीटर का एक रिंग रोड़ बनाया जाना है जिस पर डीपीआर की कार्रवाई तेज गति से चल रही है। इसके साथ ही ऋषिकेश में नेपाली फार्म से नटराज चौक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसमें 5 छोटी टनल बनाई जानी है। उन्होंने कहा है कि केदार खंड व मंदिर माला मिशन को कनेक्ट किया जा सके ताकि तीर्थाटन में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आ सके। इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में भी रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए बेहतर काम किया जा रहे हैं, जो टू लेन सड़क है उसे फोरलेन किया जा रहा है। साथ ही कैलाश मानसरोवर तक टू लेन सड़क बनाई जा रही है।
