सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा स्थगित
देहरादून। देश में तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी कि 9 मई से 14 मई तक होने वाली ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी बाद में दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक सूचना आई .सी .ए . आई की वेबसाइट आई सी ए आई डाट ओ आर जी पर जाकर देख सकते हैं। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा के मद्देनजर आईपीएल 2025 को स्थगित करने की घोषणा की है।
