पुलिस ने हर जिले की सीमा पर बढ़ाई चौकसी सी
देहरादून। भारत पाकिस्तान तनाव के चलते पुलिस ने हर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और जिलों में पुलिस सतर्कता बरत रही है। देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर है, और केंद्रीय और रक्षा संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंतरराज्यीय जिलों के बॉर्डर और आंतरिक मार्गों पर पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। साथ ही बस अड्डे, रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की जा रही है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि जिले में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। केंद्रीय और रक्षा संस्थानों के साथ ही बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हर आने-जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उधर सुरक्षा की दृष्टि से हरिद्वार जिले को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसके मद्देनजर जिले में चैकसी बढ़ा दी गई है। जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही हैे।
