नेपाल के विदेश मंत्रालय ने “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर भारत का किया समर्थन
देहरादून। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सभी के साथ हैं। अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, नेपाल किसी भी विरोधी ताकत को अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ अपनी धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। ऑपरेशन सिंदूर पर आगे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विज्ञप्ति में कहा गया कि नेपाल सरकार 22 अप्रैल 2025 को भारत के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बहुत चिंतित है, जिसमें एक नेपाली नागरिक ने भी अपनी कीमती जान गंवा दी। इस दुखद अवधि के दौरान, नेपाल और भारत एकजुटता के साथ खड़े रहे, साझा दुख और पीड़ा में एकजुट रहे।
