Thu. Dec 18th, 2025

चंबा में आयोजित किया करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

logo

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल निर्देश पर जिला सेवा योजन कार्यालय के तत्वाधान में आज टिहरी जिले के खंड विकास कार्यालय चंबा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में जगमोहन सिंह ने अग्निवीर योजना एवं सैन्य सेना से संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुखराज सिंह ने नीट और मेडिकल, मुकेश बटवाल ने होटल मैनेजमेंट, सब इंस्पेक्टर अनिल भट्ट ने पुलिस तथा आईटीआई चंबा से विवेक पंत ने ट्रेंडों की तथा प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉ. पूजा भंडारी ने अर्थशास्त्र एवं स्पोकन इंग्लिश से संबंधित जानकारी प्रदान की। सेवा योजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने कौशल विकास एवं विदेश रोजगार प्रकोष्ठ से संबंधित विषयो पर विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *