सिरौलीकलां को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी
देहरादून। शासन ने ऊधमसिंह नगर जिले के सिरौलीकलां को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस पर सात दिन के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। ऊधमसिंह नगर की ग्राम पंचायत सिरौलीकलां को नगर पालिका बनाने के लिए 15 अप्रैल को राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लगी थी। सिरौलीकलां के नगर पालिका बनने बाद अब प्रदेश में नगर निकायों की संख्या बढ़कर एक सौ 6 हो गई है।
